W-sitting को सामान्य sitting postures में include नहीं किया जाता। हर माता पिता को इस असाधारण sitting posture को ज़रूर notice करना चाहिए। इसे मात्र एक अजीब दिखने वाली बैठने की position समझने की गलती न करें।
अगर
आपका
बच्चा
इस
position में बैठता है
तो
ये
गौर
करने
की
बात
है।
सबसे
पहले
इस
बात
पर
ध्यान
दें
कि
बच्चा
कब
और कितनी
देर
इस
position में बैठता है। यदि आपका
बच्चा कुछ देर के लिए
W-sitting में बैठता है या एक sitting position दूसरी
sitting position की तरफ अदल बदल करते वक़्त कुछ देर के लिए ये position लेता है तो
ये ज्यादा फ़िक्र
की बात नहीं
है।
आलथी -पालथी या सुखासन में बैठना एक अच्छा alternative है। इस position में बैठने से hip joint external rotation में होता है जो सही motor development के लिए सही और ज़रूरी है। ये एक comfortable position है और बहुत साडी postural control और upper limb training activities को perform करने के लिए stable base देती है।
आलथी -पालथी या सुखासन से मिलती जुलती sitting position है butterfly pose जिसमे बच्चे के पैर के तलवे एक साथ होते हैं। इस position में base of support बड़ा होने के कारण ये एक stable position है।
एड़ी पर बैठना या वज्रासन hip ,knee ankle joint पर दवाब कम करता है और pelvis को neutral maintain करता है।
Side sitting pose upper body stabilization को promote करती है और trunk control और balance training में बहुत मददगार साबित होती है।
पैर लम्बे कर के बैठना trunk और postural activation के साथ hamstring flexibility के लिए भी helpful है।
घुटने के बल पर बैठना बच्चे को height और accessibility दोनों बढ़ता है साथ में trunk और core activation और reaching activities में helpful है।
पेट के बल लेटना hip flexors को stretch करने में, upper body weight bearing और shoulder strengthening में मददगार है।
Foam roller,peanut ball या कुर्सी पर बैठना बच्चे को postural control में रीदुकाते करने के लिए अच्छी sitting position है और इससे upper body reach भी बढ़ जाता है, यानि बच्चा खेलने के लिए free रहता है।
हालाँकि बैठ कर खेलते
वक़्त बच्चे पर ध्यान दें की
W- sitting का
समय बढ़ तो
नहीं रहा या
बच्चा बहुत ज्यादा
देर ऐसे तो
नहीं बैठ रहा।
विशेष monitoring रखें कि कहीं W-sitting
बच्चे की favorite sitting position तो नहीं
बन रही।
ऐसे बच्चे जो
occasionally या
transitions के दौरान
W-sitting position दर्शाते हैं
उनके लिए regular monitoring और prompting यानि बार
बार टोका जाना
कि "ऐसे मत बैठो",
ज़रूरी है।
इस बात पर
भी ध्यान दें
कि नयी sitting positions introduce कर के बच्चे
को W- sitting की आदत भुलाई
जा सकती है।
Alternative Positions
आलथी -पालथी या सुखासन में बैठना एक अच्छा alternative है। इस position में बैठने से hip joint external rotation में होता है जो सही motor development के लिए सही और ज़रूरी है। ये एक comfortable position है और बहुत साडी postural control और upper limb training activities को perform करने के लिए stable base देती है।
आलथी -पालथी या सुखासन से मिलती जुलती sitting position है butterfly pose जिसमे बच्चे के पैर के तलवे एक साथ होते हैं। इस position में base of support बड़ा होने के कारण ये एक stable position है।
एड़ी पर बैठना या वज्रासन hip ,knee ankle joint पर दवाब कम करता है और pelvis को neutral maintain करता है।
Side sitting pose upper body stabilization को promote करती है और trunk control और balance training में बहुत मददगार साबित होती है।
पैर लम्बे कर के बैठना trunk और postural activation के साथ hamstring flexibility के लिए भी helpful है।
घुटने के बल पर बैठना बच्चे को height और accessibility दोनों बढ़ता है साथ में trunk और core activation और reaching activities में helpful है।
पेट के बल लेटना hip flexors को stretch करने में, upper body weight bearing और shoulder strengthening में मददगार है।
Foam roller,peanut ball या कुर्सी पर बैठना बच्चे को postural control में रीदुकाते करने के लिए अच्छी sitting position है और इससे upper body reach भी बढ़ जाता है, यानि बच्चा खेलने के लिए free रहता है।
More on W-sitting coming next Friday right here. Read here about what to do and when to seek medical attention
Disclaimer : the information and views in the blog are personal experiences and details from Physical therapy clinic as observed by the Therapist. Any use of above information should only be undertaken under medical supervision of a certified Physical therapist
With love. ...your Physical Therapist is a health blog under Healthy Mom
www.healthymomshome.com
No comments:
Post a Comment