अगर आप माता या पिता हैं और किसी मासूम ज़िन्दगी को सँवारने का ज़िम्मा आपके सर है तो आपको ये ब्लॉग ज़रूर पढ़ना चाहिए.. पहले कुछ प्रश्न......
जब आपका बच्चा ज़िद्द करता है तो आप क्या करते हैं?
जब आप व्यस्त हैं और आपका बच्चा आपसे समय मांगे या आपका attention चाहे तो आप क्या करते हैं?
आप किसी public place पर हों और आपका बच्चा परेशान करे या tantrum दे तो आप क्या करते हैं?
जब आप अपने बच्चे को शांत बिठाना चाहें या engaged रखना चाहते हैं तो आप क्या करते हैं?
बच्चे को खाना खिलाना है तो उसे कैसे बिठाये रखते हैं?
मूलतः आपके parenting का ब्रह्मास्त्र क्या है?
अगर आपका जवाब कुछ ऐसा दिखता है तो ये ब्लॉग निश्चित आपके लिए ही है।
इन सारे सवालों का जवाब अगर बच्चे को फ़ोन या टैब या कोई और electronic gadget देना है तो आप parents की उस category का हिस्सा है जो खुद भी phone addict हैं और बच्चों को भी वैसा ही बना रहे हैं।
Mobile phone का addiction इस दौर के लिए नशे की लत जैसा है। और बच्चों में ये लत और भी deep rooted है।
अगर आपका बच्चा mobile phone के लिए बेचैन रहता है और उसकी दिनचर्या mobile phone पर निर्भर करती है तो आपके बच्चे को screen dependency disorder हो सकती है।
Screen dependency disorder एक addiction है जिसमें sleep disturbance, communication और socialization की परेशानियाँ और brain development की कमी देखने को मिलती है।
ये आजकल के बच्चों की सबसे बड़ी समस्या है और इस विषय पर parents को जानकारी होना आवश्यक है। for more information please follow or subscribe our blog and for any questions regarding treatment plz visit and consult through healthymomshome.com
Mobile phone का addiction इस दौर के लिए नशे की लत जैसा है। और बच्चों में ये लत और भी deep rooted है।
अगर आपका बच्चा mobile phone के लिए बेचैन रहता है और उसकी दिनचर्या mobile phone पर निर्भर करती है तो आपके बच्चे को screen dependency disorder हो सकती है।
Screen dependency disorder एक addiction है जिसमें sleep disturbance, communication और socialization की परेशानियाँ और brain development की कमी देखने को मिलती है।
ये आजकल के बच्चों की सबसे बड़ी समस्या है और इस विषय पर parents को जानकारी होना आवश्यक है। for more information please follow or subscribe our blog and for any questions regarding treatment plz visit and consult through healthymomshome.com